बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेज मुहैय्या कराने में मुख्य मंत्री के आदेश का पालन हो ; विनय वर्मा
.
डॉ शाह आलम
बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेज खाना दूध दवा मुहैय्या कराने में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए । इस आशय का अनुरोध मंडलायुक्त बस्ती से विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा ने किया है। मंडलायुक्त बस्ती मंडल को अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर विधायक विनय वर्मा ने लिखा है कि गत दिवस सिद्धार्थ नगर जनपद का हवाई सर्वेक्षण के बाद मंडलायुक्त बस्ती की मौजूदगी में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से यह आदेश दिया था कि बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री खाना दूध दवा का पैकेज क्षेत्र के चुने हुए जन प्रतिनिधि के हाथों ही वितरित कराया जाए। बावजूद इसके सिद्धार्थ नगर जनपद के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ में 13 अक्टूबर से अब तक राहत पैकेज के बारे मे मुझे कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे बाढ़ पीड़ितों के बीच 24 घंटे मौजूद रहने के बावजूद शासन द्वारा दिए जाने वाली राहत सामग्री के बारे में पूछे जा रहे जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहा हूं, जिसे ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई करने की कृपा करें। विधायक द्वारा मंडलायुक्त बस्ती को अनुरोध पत्र दे कर जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को आवश्यक निर्देश जारी कर मुख्य मंत्री के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।