विवाह घर का पिलर गिरने से दो लोगों की मौत चार गंभीर रूप से घायल
डुमरियागंज के भरवाठिया मुस्तहकम गांव का मामिला
सिद्धार्थनगर विवाह घर का पिलर गिरा,पिलर गिरने से दो लोगों की मौत,चार गंभीर रूप से घायल ।एक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत,दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम ।भीषण बाढ़ के कारण गांव स्थित विवाह घर में लिए थे शरण।करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ले रखी थी विवाह घर में शरण।देर रात्रि की घटना ।