बाढ़ में दरवाजे पर लंच पैकेट – बाबूजी माताजी कोई दिक्कत हो तो बताएं पता ही नहीं चलता कि क्षेत्र का विधायक बुला रहा है या जनता का बेटा

निज़ाम अंसारी

तस्वीरों को जरा गौर से देखिए क्या ऐसा लगता है कि आपको ये कहीं से विधायक लग रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें 2022 के विधान सभा चुनाव में जनता ने शोहरतगढ़ विधान सभा से एक बेटा चुनकर लखनऊ भेजा है वो बेटा जिससे पूरे परिवार को एक आस लगी रहती है बेटा बड़ा होगा तो परिवार का सहारा बनेगा ।

कुछ ऐसी ही मंशा हर परिवार में होती है जो विधायक विनय वर्मा पर फिट होती है अब तक का शानदार विधायक विनय वर्मा जिसको क्षेत्र की जनता एक बेटे के रूप में देखती है।

जब से बाढ़ की त्रासदी ने शोहरतगढ़ विधान सभा में अपना रौद्र रूप दिखाया है पहले दिन से ही विधायक क्षेत्र में दौरा कर जनता से उनके बेहतर मदद कुशल क्षेम के साथ ही रोज जिला प्रशासन के साथ बाढ़ पीड़ितों को बेहतर व्यवस्था देने को आतुर देखे जाते हैं रोज 8 बजे अपने सहयोगियों के साथ निकलते विधायक सीधे बाढ़ पीड़ित गांव में दिनभर उनकी सुविधाओं का खयाल रखते और हर घर के सामने उनकी नाव जैसे ही रुकती विनय वर्मा की मृदुल वाणी बाबूजी माता जी की आवाज उन्हें खींच कर ले आती बाबू जी कैसे हैं स्वास्थ्य कैसा है बाबूजी और कोई दिक्कत है तो वह भी बताएं।

जनता के सामने हाथ जोड़े विधायक चाहे घर हो कार्यालय हो या या फिर कोई गाँव आप कहीं भी देखें जहाँ बाढ़ ने विधान सभा को तीनों किनारों से घेर रखा है आवागमन बंद है रास्ते बंद हैं जनता घरों में कैद है छत पर बैठी जनता खाने पीने के सामान के इन्तेजार करती जरूरत की आस में विनय वर्मा बाढ़ पीड़ित गाँव का कोना कोना एक एक घर के दरवाजे पर पहुँच कर लंच पैकेट देते और फिर दुसरे तीसरे और चौथे गाँव दौड़ लगाते कभी नाव पर तो कभी स्टीमर

जिस गाँव एं जाते भीड़ घेर लेती छोटे बच्चे बूढ़े क्या जवान इस बाढ़ ने सबको चाहे अमीर हो या गरीब सबको एक लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है लोगोके खाने पीने के सामान उनके चावल गेहूं खेतों में खड़ी फसल कागजात सबको बर्बाद कर दिया है लोग मजबूर हो गए हैं ऐसे वक़्त में उन्हें सहायता देना विधायक विनय वर्मा को प्रशासनिक स्तर पर चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रह है |

बहरहाल एक के बाद एक टूटते तटबंध और नए नए जगहों पर बाढ़ ने भी मुसीबत खड़ी कर रही है कभी तुलसियापुर क्षेत्र तो कभी धेबरुवा के इलाके तो फिर एक नयी आफत बभनी का इलाका तीनों ही इलाके एक दुसरे से काफी दूर होते हुवे भी विधायक की हर संभव मदद के साथ लोगों के सामने खड़े रहते हैं |

कुल मिलाकर 1998 जैसे flood के हालात हैं विनय वर्मा आज विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की सेवा-सुरक्षा तथा उन्हें खाना-पानी पहुँचाने के क्रम में गंगवा , छपिया , गाय घाट , कुलवगंवापुर , महरथा , सेखुईया , कुशमहर में अपने सभी समर्पित सहयोगियों karyakartaon के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना-पानी, फल, बिस्किट आदि जरुरत के सामानों का वितरण किया |

इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने उपस्थित जनता की आँखों में व्याप्त भय को मिटाकर और दिल में जगे उम्मीदों को अपनी कोशिशों की हद तक पूरा करने के संकल्प के साथ फिर एक नए सूरज के उदय के साथ कल फिर एक नए गाँव में ख्वाब सजाये विधायक विनय वर्मा की टोली थकी मुस्कान दिल में एक टीस लिए वापस होती है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post