खुनियांव ए.आर.पी. के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षा मित्र , समय रहते कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन – मनोव्वर
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर।सोमवार को खुनियांव ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षामित्रों ने ए.आर.पी. शाहिद खां के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। फर्जी खबर वायरल करते हुए जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने व कार्य एवं व्यवहार संतोषजनक न होने का आरोप लगाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन कार्यालय सहायक हरिनारायण को दिया।
बीते दिनो डुमरियागंज प्राथमिक विद्यालय मरसतवा मे एआरपी और एक शिक्षामित्र मे कहा सुनी हो गई थी। मामले को संज्ञान मे लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभद्रता के आरोप मे शिक्षामित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इसी नोटिस को लेकर खुनियांव विकास खण्ड मे तैनात एआरपी शाहिद खां ने शिक्षामित्रों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए अपने संघ के ताकत की दुहाई दी और उक्त शिक्षामित्र के सेवा समाप्ति का आदेश जारी होने की झूठी खबर वायरल किया।
लामबंद होकर शिक्षामित्रों ने झूठी खबर फैलाने एवं जन भावनाओं को आहत करने वाले एआरपी पर विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान मनव्वर खान, सुनील कुमार पाण्डेय, घनश्याम, दिनेश द्विवेदी, राकेश कुमार शर्मा, धनीराम यादव, जयकिशोर, ओमप्रकाश गुप्ता, विजय प्रताप एवं महेंद्र नाथ चौबे आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।