शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के इस कार्यवाही से प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें

विधायक पर पैसे लेने के झूठे आरोप लगाने का मामला – पंचायती राज जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ पवन मिश्रा के खिलाफ कानूनी नोटिस

साजिश के तहत पवन मिश्रा ने प्रधानों से पैसा लेने का लगाया था आरोप

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर – विकास खंड शोहरातगढ़ के पुर्व बी डी ओ सतीश कुमार सिंह के कार्यकाल में अनुकम्पा के आधार पर चहेते प्रधानों को बड़ी धनराशि के भुगतान और मानक विहीन कार्यों पर भुगतान को लेकर प्रधानों के एक धड़े में बी डीओ सतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी थी ।

बात शोहरातगढ़ विधायक विनय वर्मा तक पहुँचीं तो बी डी ओ पर लगाम लगाने के प्रयास में सतीश कुमार सिंह पर लगाम लगाने की बात हुई।

दूसरी तरफ बी डी ओ के पक्ष में प्रधानसंघ को मोहरा बनाते हुवे विधायक के खिलाफ तीव्र बगावत की गई जो जिले से लेकर लखनऊ तक चर्चा का केंद्र बन गयी।

जिला सिद्धार्थ नगर पंचायतीराज प्रधान संघ बनाम विनय वर्मा की लड़ाई ने नया रुख अख्तियार कर लिया है।अब इस मामले में विधायक विनय वर्मा के उपर प्रधानों से पैसे वसूली का व्यक्तिगत रुप से आरोप-प्रत्यारोप लगाने के बाद विधायक के चेहरे को धूमिल करने का प्रयास एवं आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने की जो कोशिश ग्राम प्रधान अध्यक्ष पवन मिश्रा द्वारा किया गया था उसी मामले में आज विधायक विनय वर्मा की लीगल टीम द्वारा मानहानि का नोटिस पवन मिश्रा को भेजा गया है।

साथ ही इनके संबंधी जिन्होने BDO सतीश सिंह के साथ सांठ-गांठ करके सरकारी धन का ग़ैरक़ानूनी तरीके से (काम में अनियमितता करके और कुछ बिना काम के) धन उपार्जन करने के संबंध में आवश्यक व उपलब्ध सभी साक्ष्यों के साथ विधायक ने ज़िलाधिकारी सिद्धार्थनगर को इस विषय की जाँच हेतु लिखित ज्ञापन सौंप दिया है। ज्ञात हो कि उपरोक्त कार्यवाही सिर्फ और सिर्फ पवन मिश्रा के लिए ही किया गया है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post