बच्चों ने शिक्षकों अभिभावकों के संग केक काटकर मनाया बाल दिवस
डॉ शाह आलम
सिद्धार्थनगर जनपद के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ के इंग्लिश मीडियम श्रुति कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने केक काटकर बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया । समारोह में प्रिंसिपल कुणाल जायसवाल, सलमा खातून, नेहा सिंह, नाजिया बेगम, ज्योति सहित अभिभावक मौजूद रहे।
प्रिंसिपल कुणाल जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि आज 14 नवंबर के दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु जी के जन्मदिवस के अवसर पर बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है।
पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को बच्चों से बहुत लगाव था।
वह बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए अपने जन्मदिवस पर बाल दिवस की रूप में मनाये।
बच्चे भी प्यार से चाचा नेहरू जी कहते थे।
इस दिवस को मनाने के पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति प्रेम और लगाव था।
विद्यालय के प्रांगण में बच्चों द्वारा भाषण कार्यक्रम, संगीत कार्यक्रम, नृत्य कार्यक्रम अच्छे तरीके से हुआ।
बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।