कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधामंत्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी का मनाया जयंती समारोह

रमेश कुमार

डुमरियागंज 19 नवंबर / नगर पंचायत भारत भारी के कांग्रेस कार्यालय पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेस जनों ने इन्दिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात विचार गोष्ठी आयोजित कर इन्दिरा गांधी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।


विचार गोष्ठी में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि इन्दिरा गांधी जी बहुत ही निर्भीक, साहसी एवं दूरदर्शी महिला थीं जिनमें निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता थी । इन्दिरा जी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में तमाम ऐसे साहसी निर्णय लिए जिससे देश के गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ। विश्व के तमाम नेताओं ने इतिहास बदला है लेकिन इन्दिरा गांधी जी ने विश्व का भुगोल बदल कर बंगलादेश नाम के नये राष्ट्र का निर्माण कर दिया था। आज पूरा विश्व इन्दिरा जी को याद कर रहा है।


डुमरियागंज ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चौबे एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखलाक अहमद ने कहा कि देश की प्रगति में इन्दिरा गांधी जी द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर अखलाक अहमद, मुकेश चौबे, पप्पू चौधरी, मोहम्मद उमर, विनोद मौर्या, प्रदीप कन्नौजिया, सुदामा गौतम, इमरान, इरफान, अरविंद पाण्डेय, बब्लू शाह, श्रीराम कन्नौजिया, अरबाज, श्रवण, सहबाज, सुग्रीव वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post