स्वच्छता रन प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीश यादव ने दिखाया हरा झंडा
देवेन्द्र श्रीवास्तव
विकास खंड उसका बाजार के ग्राम पंचायत सोहांस खास में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शनिवार को स्वच्छता रन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान श्रीश प्रताप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें दिलीप यादव को प्रथम, डब्लू का द्वितीय व सूरज कुमार को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला।
इस दौरान ग्राम पंचायत की सड़को को प्रधान श्रीश यादव द्वारा झाड़ू लगा कर साफ सफाई भी किया गया। गाँव में साफ सफाई कराने एवं गंदगी के खात्मे का सभी ने प्रधान के अगुवाई में शपथ भी लिया। प्रधान यादव ने कहा कि संक्रामक बीमारी के खात्मे के लिए गांवो में साफ सफाई होना आवश्यक है। इसमें सभी की सहभागिता जरुरी है। प्रथम पुरस्कार दिलीप यादव को प्रथम पुरस्कार के रुप में दीवार घड़ी प्रधान उपहार दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, किशुन लाल, चैन, राम मिलन, पिंटू यादव, गौतम, कुरबान अली, ऋषि केश मिश्रा, रामू यादव, टासू यादव व रामवृक्ष आदि मौजूद रहे।