बांसी – शत प्रतिशत लक्ष्य के साथ विशेष नियमित टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

अजीत कुमार

बांसी सिद्धार्थनगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर (बाँसी) अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने शनिवार को विशेष नियमित टीकाकरण का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के दौरान सत्र पर एएनएम सुश्री नीलम सुपरवाइजर हरीश चंद्र यादव, आशा सोनी यादव को निर्देशित किया गया कि कोई भी गर्भवती महिला और बच्चा छूटने न पाए।


डॉ रंजन ने कहा कि विशेष नियमित टीकाकरण सत्र प्रारंभ किया गया है, जिसमें 3319 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 664 ड्यू तथा 6638 बच्चों के सापेक्ष 2390 ड्यू बच्चे शामिल है। अभियान के दौरान समस्त एएनएम अपने क्षेत्र के सभी ड्यू बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आशाओं के माध्यम से सत्र स्थल पर बुला कर टीकाकरण करेंगी और साथ ही साथ सभी टीकाकरण ऑनलाइन पोर्टल ईकवच पर फीड भी किया जाना है।

उन्होंने बताया कि फीडिंग के लिए एएनएम और सम्बन्धित सी0एच0ओ0 की जिम्मेदारी होगी ब्लॉक-बांसी में कुल 32 ए0एन0एम0 और 18 सी0एच0ओ0 वर्तमान में कार्यरत हैं। टीकाकरण सत्र के दौरान जो भी इंकार परिवार है उनका टीकाकरण ब्लॉक स्तर पर बने ब्लॉक रेस्पांस टीम द्वारा कराया जाएगा।

पूरे टीकाकरण का विवरण एच एम आई इस पोर्टल पर भी किया जाना है जिसकी समीक्षा जिले के अधिकारियों और ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post