बढया चौराहे कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन

इसरार अहमद

मिश्रौलिया

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर इटवा 25 दिसम्बर / आज़ इटवा विधानसभा के बढया चौराहा पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने और संचालन खुनियांव ब्लाक अध्यक्ष मैनुद्दीन ख़ान ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी जी की सलाहकार समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम भी उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मोहम्मद मोकीम ने सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के समय तो सभी पार्टियां जनता के बीच तनाव लोकलुभावन वादे करती हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वादे भूल जाती है लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने जनता के लिए प्रतिज्ञाएं की हैं यदि 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई तो सभी प्रतिज्ञाएं पूरी होंगी और उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से समाज का हर तबका परेशान हैं और बड़ी आशा भरी निगाहों से कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी जी की तरफ देख रहा है।

प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पाण्डेय एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख जावेद मुकीम ने कहा कि भाजपा के हर ज़ुल्म और अत्याचार का बदला जनता 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंक कर लेगी।

प्रतिज्ञा सम्मेलन को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल सलाम, जमीरुद्दीन, अफसर अहमद, राम चन्दर पाण्डेय, कृष्ण बहादुर सिंह,  मोहम्मद हमजा, कैलाश पंछी, दिलीप कन्नौजिया जिला पंचायत सदस्य, आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर राम संवारे भारती, अमजद खान, राम वृक्ष यादव, डा• नादिर सलाम, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद खलील, धर्मराज सिंह, हाजी मोहम्मद मुस्तफा, रंजना मिश्रा, मजहर, माधव प्रसाद मिश्र, शमशाद खान, जाहिद, हयात अहमद, रईस, बखेडू प्रसाद, मुरारी शुक्ला, ऋषिकेश मिश्रा, मनीश शुक्ला, इनामुर्रहमान, मिथिलेश मौर्या आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!