डिलीवरी के मुफ्त ओप्रेसन से प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम खर्च से मिलेगी निजात – सी एम ओ

शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बने फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर सी-सेक्शन (सिजेरियन) डिलेवरी की सुविधा के तहत हुवा दूसरा डिलीवरी ओप्रेसन

इन्द्रेश तिवारी / रमेश कुमार


शोहरतगढ़ तहसील स्तर पर यह सुविधा प्रारंभ होने से उच्च जोखिम वाली ऐसी गर्भवती (एचआरपी), जिनका सामान्य प्रसव संभव नहीं है उनका सिजेरियन प्रसव नि:शुल्क संभव हो सकेगा। स्थानीय लोग अब सिजेरियन कराने के लिए जिला अस्पताल का चक्कर लगाने की बजाए इन्हीं स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


विभाग ने जिले में पांच एफआरयू के सापेक्ष अब तक चार पर यह सुविधा प्रारंभ कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल ने शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरिक्षण के दौरान मंगलवार को हुवे फ्री डिलीवरी ओप्रेसन के दुसरे अरीज से मिलकर हाल जाना इस दौरान सी एम ओ ने बताया कि विभाग प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) कार्यक्रम के माध्यम से उच्च जोखिम वाली गर्भवती का चिन्हांकन करते हुए सुरक्षित प्रसव के प्रति प्रयासरत है।

गर्भवती को आवश्यकतानुसार सी-सेक्शन डिलेवरी की सुविधा घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर समय भीतर मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए एफआरयू पर सी-सेक्शन सुविधा प्रारंभ की गई है। ओप्रेसन सुविधा सुरु होने से प्राइवेट अस्पतालों के भारी भरकम खर्च से गरीबों वंचितों को राहत मिलेगी |


जिले में उस्का बाजार व मिठवल एफआरयू पर यह सुविधा पहले से संचालित है। छह नवंबर से शोहरतगढ़ व इटवा एफआरयू पर सिजेरियन प्रारंभ कर दी गई है। बेंवा (डुमरियागंज) में भी जल्दी ही सी-सेक्शन सेवा प्रारंभ कराई जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि एफआरयू पर ग्रामीणों को नि:शुल्क सुविधा का लाभ मिल सके इसके लिए वह स्वंय अपनी टीम के साथ ऑपरेशन की कमान संभाल रखे हैं।

सीएचसी शोहरतगढ़ में ऑपरेशन के दौरान उनके साथ राम निवास ,स्टाफ नर्स नीलम पांडेय, स्टॉफ नर्स रतन लाल और बीसीपीएम सुरेंद्र पाल , राजकमल , कमाल आदि मौजूद रहें।

ममता के फ्री डिलीवरी ओप्रेसन से परिवार में खुशी

शोहरतगढ़ एफआरयू पर सी-सेक्शन सेवा प्रारंभ होने के बाद मंगलवार को महथा गांव की ममता (25) का दूसरा ओप्रेसन किया गया । ममता के परिवार के लोगों ने बताया कि वह लोग गरीब परिवार से हैं ओप्रेसन के लिये अन्य प्राइवेट अस्पतालों पर पता किया गया तो वह हमारी पहुँच से बहुत ज्यादा था उसके बाद हमारे गांव के कलाम भाई को पता चला उनसे पता चला कि शोहरतगढ़ सरकारी अस्पताल पर फ्री में ऑपरेशन होता है फिर उनके माध्यम से मेरा मरीज भर्ती हुवा मंगलवार को ओप्रेसन हुवा मां और बच्चा दोनो ठीक है ममता ने ओप्रेसन के बाद अपने नवजात बच्चे को अपना दूध भी पिला रही हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post