अमरगढ़ शहीद सम्मान यात्रा का शोहरतगढ में हुवा भव्य स्वागत

डा0 शाह आलम / विशाल दुबे


सिद्धार्थ नगर जनपद के डुमरिया गंज तहसील क्षेत्र के अमरगढ़ में 1858 में हिंदू मुसलमान क्रांति कारियों को ब्रिटिश फोर्स ने शहीद कर दिया था । उन्हीं वीर शहीदों की याद में अमर गढ़ शहीद दिवस समारोह मनाया जा रहा है। अमरगढ महोत्सव 26 ,27 ,28 नवम्बर तक चलेगा। जिस की शुरुआत आज अमरगढ शहीद सम्मान यात्रा निकाल कर दिया गया है।

आज सुब्ह 11बजे अमरगढ शहीद सम्मान यात्रा जनपद मुख्यालय सिद्धार्थ नगर से होते हुवे शोहरतगढ के नगर पंचायत व गांवों में भ्रमण करते हुए ढेबरुआ इटवा होते हुए डुमरियागंज स्थित अमरगढ शहीद समारोह स्थल तक पहुंच कर समाप्त होगी।

इस अमरगढ शहीद सम्मान यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक व मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
अमरगढ शहीद सम्मान समारोह यात्रा में विधायक कपिल वस्तु श्याम धनी राही, लाल बाबा,नरेंद्र मणि त्रिपाठी ,इन्द्रेश चौरसिया , शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ प्रधानाध्यापक नलिनीकांत मणि त्रिपाठी चेयरमैन बबिता कसौधन एवं पुत्र सौरभ गुप्ता अमित गुप्ता , अजय सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया है।


सम्मान यात्रा के क्रम में ब्लॉक प्रमुख शोहरतगढ़ प्रीती यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मड़वा चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान डॉ संतोष दिवेदी , गुड्डू पाण्डेय ,विनोद दिवेदी , पूर्व प्रधान बेचन ,महेंद्र यादव , विजय दुबे, पराग राम यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post