चिल्हिया – विवाहिता की मौत के मामले में मां की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़ ।चिल्हिया थाना क्षेत्र के कपिया खालसा गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में उसकी मां की तहरीर पर सोमवार को पति, सास, ससुर, ननद ,और जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी ससुर को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कपिया खालसा में रविवार को चांदनी उम्र 22 की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही चांदनी का मायका लोटन थाना क्षेत्र के मुडिला से उसकी मां ने कपिया खालसा पहुंचकर उसने दामाद और समधी सहित अन्य परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। देर शाम मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति दिनेश ,ससुर सास ,बसंती ,ननंद ,और जेठ रमेश, के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।