विधायक विनय वर्मा ने नगर विकास मंत्री से मिलकर विकास कार्यों पर की चर्चा

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा पिछले 15 दिनों से लखनऊ प्रवास पर हैं इस दौरान विनय वर्मा अपने विधान सभा शोहरतगढ़ में विकास कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत है इस बीच उन्होंने आधा दर्जन मंत्रियों से मुलाक़ात कर क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव आवेदन आदि प्रपत्र लगा रखें है।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में मा. नगर विकास मंत्री ए. के शर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं व विकास कार्यों ( पानी की टंकी, तालाबों का सौंदर्यीकरण, गोशाला का निर्माण, सोलर लाईट आदि) का निर्माण व क्रियान्वयन हेतु प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र सौंपा दिया गया है।

विधायक ने विश्वास व्यक्त किया है कि उक्त पत्र को संज्ञान में लेकर विभाग द्वारा उक्त विकास कार्यों का निर्माण जल्द ही विधानसभा के शोहरतगढ़ नगर एवं बढ़नी नगर में क्रियान्वयन कर दिया जायेगा। जनहित में लाभकारी इन सुविधाओं को मुहैया कराने में हमारे अनुरोध को स्वीकृति पत्र देने हेतु मा. मंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post