बाघ ने बच्चे पर हमला कर ले ली जान : गाँव में मचा है कोहराम
डा0 शाह आलम
आज देर शाम रात ढलते ही मजगवाँ में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिसे लेकर हर तरफ कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जनपद के थाना पचपेडवा अंतर्गत ग्राम मजगवां खुर्द निवासी सुनीता का पुत्र व प्रहलाद का 10 वर्षीय नाती अपने नानी के साथ अपने घर के पीछे घूर में बंधी भैंस का दूध गारने जा रहा था ।
उसकी नानी आगे चल रही थी और नाती पीछे चल रहा था। इस बीच जंगल की तरफ से आए बाघ ने बच्चे पर हमला बोल कर गले की नस काट दिया । जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चा नाना के घर रह कर पढ़ाई करता था।
माँ बाप बाहर रहते हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची है। इस दर्दनाक हादसे की खबर से गाँव में कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ बाघ की दहशत का माहौल है।