पत्रकार हितों की रक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदैव संघर्षशील

डा0 शाह आलम
बेगूसराय, बिहार।


इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बेगूसराय जिला इकाई की बैठक राष्ट्रीय सहारा कार्यालय सभागार मे हुई। जिसकी अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह एवं संचालन जिला महासचिव राकेश कुमार सिंह ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव पंकज झा ने कहा कि केन्द्र सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू करे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारो का एक मजबूत संगठन हैं, जो पूरे भारत के अतिरिक्त भूठान,नेपाल, बंग्लादेश, श्रीलंका, सउदी अरब, दुबई, मालदीव, इंडोनेशिया, मलेशिया आदि के पत्रकारो के हक अधिकार के लिए संघर्षरत है। उन्होंने संगठन विस्तार पर वृहत चर्चा करते हुए जिला के सभी प्रखंड अनुमंडल में बैठक कर शीघ्र ही कमिटी गठित करने की बात कही। बैठक मे जिला के बलिया अनुमंडल की गठन 03 दिसम्बर के दिन व्यापार मंडल परिसर बलिया सभागार में रखी गयी हैं। बैठक को जिला सचिव नलिनी रंजन,शकील,उपाध्यक्ष रंजन कुमार,प्रमोद कुमार,अन्य ने संबोधित करते हुए पत्रकारो पर हो रहे हमलो सहित अपने हक अधिकार के लिए सड़क से लेकर संसद भवन तक आंदोलन चलाने का शंखनाद फूंका गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post