नेपाल में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
इन्द्रेश तिवारी
खुनुवा।इंडो नेपाल बार्डर पर स्थित कपिलवस्तु जिले के यशोधरा गांव पालिका के अंतर्गत मर्यादपुर क्षेत्र में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहले दिन गांव पालिका, वार्ड अध्यक्ष ,संघ संस्था,नेपाल प्रहरी, नेपाल सशक्त एपीएफ प्रभारी, महिला बाल वाटिका के साथ दीप प्रज्वलित कर लैगिंक हिंसा कार्यक्रम का शुभारंभ शान्ति पुनर्थापना गृह के प्रमुख सुनीता केसी,उर्मिला चौधरी, कल्पना क्षेत्री के नेतृत्व में रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।शान्ति पुनर्थापना गृह के मर्यादपुर नेपाल कार्यालय के प्रमुख सुनीता केसी द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान रैली छात्रों के माध्यम से मर्यादपुर चौराहा, वार्ड,गांव पालिका, नगर पालिका क्षेत्र में प्रशिक्षण, गोष्टी, पोस्टर,जागरूकता आदि के माध्यम से लैंगिक हिंसा के बारे में लोगों को बताया।
लैंगिक हिंसा की घटना के बारे में प्रतिक्रिया देने वालों दो वर्ग हो जाते हैं पहला शोषित पक्ष,दूसरा शोषक पक्ष। किंतु नेपाल जैसे देश में पितृ सकारात्मक समाज में हिंसा के रूप में थोड़ी भिन्नता है। जैसे कन्या भ्रूण हत्या, बालिका यौंन शोषण, बेटी बेटा में दोयम व्यवहार, दहेज उत्पीड़न,असुरक्षित गर्भपात, घरेलू हिंसा, बहुविवाह कार्य स्थल पर यौन शोषण, यौन उत्पीड़न,अनैतिक व्यवहार, ऑनर किलिंग, गैंगरेप,एसिड अटैक, डेटिंग दुरुपयोग,पत्नी से बलात्कार जबरन वेश्यावृत्ति,पोर्नोग्राफी आदि।लैंगिक हिंसा में शामिल है।
आने वाले युवा पीढ़ी को इन के प्रति जागरूक करना हमारे देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी हैशांति पुनर्स्थापना गृह के वालंटियर उर्मिला चौधरी ने विस्तार से लैंगिक हिंसा घटना के बारे में समाज को जागरूक किया।इस दौरान शान्ति पुनर्थापना गृह के सुनीता केसी,उर्मिला चौधरी,कल्पना क्षेत्री ,कृष्ण पांडे,एपीएफ प्रमुख प्रभारी डेगरी, संतोष अधिकारी,मर्यादपुर चौकी प्रभारी गगन शाही ,निर्मला सिंह,नंदलाल कोरी डीएस डीसी ,नरेंद्र बहादुर शाही एएसआई, कृष्ण बहादुर खड़का हेड कांस्टेबल, पारस सोनार,सरिता रैदास ,नीतू पासी,किरन चमार, मंजू देवी, मधु धोबी, रेखा पासी ,चांदनी रैदास, रोशनी रैदास,बाबूराम, कामना चौधरी, सुमित्रा भट्टराई,उमा साप कोटा, विंध्यवासिनी हरिजन व मानव सेवा संस्थान सेवा के खुनुवा प्रभारी राम नरेश यादव, सोनम मोदनवाल, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद rahe.