सुरंग खोदकर ट्रैन का इंजन चुरा ले गए चोर
अभिषेक शुक्ला
मुजफ्फरपुर। बिहार में ट्रेन के एक इंजन की चोरी की सनसनी खेज घटना सामने आई है। यह मामला बेगूसराय जिले के गढ़हरा यार्ड का है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि चोरों के गिरोह ने यार्ड के लिए एक सुरंग खोदी थी। उसके माध्यम से इंजन के पुर्जों की चोरी शुरू कर दी और धीरे- धीरे पूरे इंजन को ही पार कर दिया। इंजन को मरम्मत के लिए यार्ड में लाया गया था। मुजफ्फरपुर में रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ) के इंस्पेक्टर पीएस दूबे ने बताया कि पिछले हफ्ते बरौनी थाने में डीजल इंजन की चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर मुजफ्फरनगर के प्रभात नगर इलाके में एक कबाड़ गोदाम पर छापा मारा गया, जहां 3 बोरियों में इंजन के पुर्जे मिले। इसमें इंजन के पुर्जों, उसके पहिएं और भारी लोहों से बने अन्य पुर्जे शामिल हैं। गोदाम का मालिक फरार है। उन्होंने कहा कि चोरों का यह गिरोह रेलवे के एक पुल की चोरी में शामिल था। एजेंसी