सिद्धार्थनगर – फैमिली कोर्ट के आदेश पर नौशाद का मकान नीलामी कर पत्नी को दिया जाएगा भरण पोषण का खर्च
19 दिसंबर को नौशाद अली के मकान की नीलाम कर वसूली जाएगी रकम
Kapilavastu post reporter
बांसी। भरण पोषण मामले में प्रधान न्यायधीश, परिवार न्यायालय को तहसीलदार कार्यालय बांसी द्वारा सन्दर्भ ग्रहण करने की अनुशंसा करते हुए कहा गया कि 04.08.2022 व 22.08.2022 का संदर्भ करें।प्रकीर्ण वाद सं0 516/209 पुराना 223 / 2017 अन्तर जहां बनाम नीसाद अली थाना धर्मसिंहवा में आरोपित भरण पोषण की धनराशि नौसाद अली पुत्र विरजिस ग्राम बलुआ, थाना को० बासी तहसील बासी, का मकान कुर्क कर नीलाम कर वसूल कर प्रेषण करने हेतु निर्देशित किया गया है ।इस संबंध में सादर अवगत कराना है कि नौसाद अली पुत्र विरजिस ग्राम बलुआ थाना की तहसील बांसी का मकान दिनांक 26.11.2022 को कुर्क कर दिया गया है । इस प्रकरण में कुर्कशुदा मकान की नीलामी हेतु 19.12.2022 की तिथि नियत कर नीलामी सूचना दे दिया गया है।