सामाजिक कार्यकत्री जया निषाद ने श्रद्धा के कातिल को फांसी देने की मांग किया

04 दर्जन से ऊपर महिला व पुरुषों ने किया प्रदर्शन

दुर्गेश मूर्तिकार

बांसी। आज शनिवार 27 नवम्बर को नगर पालिका क्षेत्र के सुभाष नगर बेलबनवा में लगभग 50 की संख्या में महिलाओं और पुरुषों द्वारा सामाजिक कार्यकत्री जया निषाद के अगुवाई में श्रद्धा के कातिल को अविलंब फांसी देने की मांग की है।शाम 05 बजे के करीब बेलबनवा मे इकट्ठे हुए लोगों ने सबसे पहले श्रद्धा के फोटो पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया, तत्पश्चात हाथों में तख्तियां जिस पर लिखा था कि श्रृद्धा के हत्यारे को फांसी दो लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रही जया निषाद ने कहा कि आधी आबादी का दर्द में है कि महिलाएं असुरक्षित हैं।मासूम श्रृद्धा के 35 टुकड़े करने वाले जघन्य अपराधी पर लाखों रुपए सुरक्षा पर न खर्च करके अविलंब दण्ड वो भी फांसी दिया जाना अति आवश्यक है। सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए अविलंब कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में उपस्थित लोगों की भावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ट्विटर पर टैग करते हुए ट्वीट कर दिया है।इस दौरान अंजनी निषाद,अनीता निषाद, केतकी निषाद,बबिता निषाद,झिनकी,कुतबुन्निशा,मीना पिंकी निषाद,तेजू निषाद, सुनील निषाद, हरिराम भास्कर के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post