एस पी अमित आन्नद ने 1090 के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अजीत कुमार
बांसी। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने वूमेन पावर लाइन 1090 वाहन को रतन सेन इंटर कालेज से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।जो बांसी तहसील क्षेत्र से होते हुए जनपद के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर महिलाओं को जागरुक करने का कार्य करेगा। मिशन शक्ति-2022जागरूकता अभियान में महिलाओं को मजबूत और जागरूक बनाने
के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है।
सोमवार को बांसी रतन सिंह इंटर कॉलेज हजारों बच्चों के साथ वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया। वाहन के जरिए महिलाओं-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों और उनके उत्पीड़न की रोकथाम के
लिए जागरूक किया गया । यह अभियान रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी से शुरु किया गया जो प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बालिकाओं-महिलाओं को नारी सुरक्षा – मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वूमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस
आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 की विस्तृत जानकारी पूरे जनपद मे दिया जाएगा ।
इस अवसर पर सी ओ देवी गुलाम ,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,एस आई पीके गुप्ता,पीआर ओ चंदन कुमार,मीरा चौहान,पूनम मौर्या, कांस्टेबल कंचन यादव,ममता पटेल,रेनू यादव, प्रगति यादव,सीमा यादव अनुराधा गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता,संगीता,गोल्डी सिंह,रुपम मौर्या,वविता,रीनू,प्रधानाचार्य ऋषि प्रकाश गौड़, शमशेर यादव, जयप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप सिंह, रविंद्र भट्ट, कृष्ण कुमार गुप्ता संजय दुबे,रष्मी, गुप्ता,नेहा गौड़, सरिता चौधरी, संगीता यादव , नागेश्वर सिंह आदि उपास्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अमित शुक्ला ने किया।
फोटो—