अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत
अजीत कुमार
बांसी ।सोमवार की शाम रतन सेन इन्टर कालेज के निकट एक अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी है।गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी संजय त्रिपाठी 43 पुत्र बेचन त्रिपाठी बांसी से घर वापस जा रहे थे जैसे वह रतन सेन इन्टर कालेज के आगे पहुचे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।इलाज के लिए उन्हे पी एच सी बांसी लाया गया जहा उन्हे चिकित्सको ने मृत्य घोषित कर दिया ।