जीएसटी अधिकारियों के छापेमारी के डर अफरा-तफरी का माहौल दुकानें बंद

निजाम अंसारी / डा0 शाह आलम


इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों की टीम बड़े ब्यापारियों द्वारा की जा रही टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जगह जगह छापेमारी कर रही है। जिसके क्रम में दो दिनों से जीएसटी अधिकारियों की टीम सिद्धार्थ नगर जनपद में छापा मारी कर रही है।

आज नगर पंचायत शोहरतगढ के बाजार में अचानक जीएसटी अधिकारियों की टीम के आने की खबर आई , फिर क्या था छापेमारी के डर से अधिकांश दुकानें बंद कर हो गई । 3 बजे खबर लिखे जाने तक दुकानें बंद देखी जा रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि बड़े व्यापारी अपने माल को बिना रशीद बेच कर जीएसटी का मामूली टैक्स भरते हैं। जिससे गवर्नमेंट का आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है।

जबकि ब्यापारियों का कहना है कि छापेमारी थोक विक्रेताओं ,कारखाने पर होना चाहिए न कि फुटकर दुकानदारों पर । दोनों पक्षों का कहना अपनी जगह पर दुरुस्त है। बहरहाल अचानक दूकानों के बंद हो जाने से जरूरत मंद ग्राहकों को इधर-उधर भटकते देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने के समय पूरे शोहरतगढ बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। छोटे दुकानदारों का कहना है कि आज दिन भर की रोजी छापेमारी की ऊहा पोह में चली गई। अब ऱात के भोजन की व्यवस्था कैसे होगी । यह सोच कर गरीब चिंतित हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post