भारत नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवां में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर
इन्द्रेश तिवारी / रमेश कुमार
खुनुवां। नेपाल सीमा पर स्थित खुनुर्वा कस्बे में सोमबार को अतिक्रमण पर पीडब्लूडी विभाग ने बुल्ड़ोजर चलाया ।
सहायक अभियंता राजकुमार ने बताया कि बीच सड़क से दोनों तरफ 13-13 मीटर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नो मैंस लैंड के समीप ही 14 मीटर ऊंचा प्रवेश द्वार बनाया जाना है जिसके चलते अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सिद्धार्थ नगर जे ई अश्वनी कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी महेंद्र चौहान के साथ भारी पुलिस बल उपस्थित रही।
बताते चलें अभी महीने भर पहले भी अतिक्रमण अभियान खुनुवां में चलाया गया था जिसमें एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया था और अधिकतर ने स्वयं चिन्हित अतिक्रमण को हटाने पर राजी हुवे थे लेकिन दिए गए समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हट पाया जिसे देखते हुवे प्रशासन ने सोमवार को अपने स्तर से जे सी बी लगाकर अतिक्रमण हटवाया गया।