क्रीड़ा प्रतियोगिता में महाराजगंज जनपद बना ओवर आल चैंपियन

डॉ शाह आलम महाराजगंज


परतावल बाजार के इंटर कॉलेज में चल रहे माध्यमिक विद्यालयों के मंडलीय प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं के संकलित अंकों के आधार पर जनपद महाराजगंज ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ, दूसरा स्थान कुशीनगर जनपद को प्राप्त हुआ जबकि तीसरा स्थान देवरिया जनपद को प्राप्त हुआ।

बालक- बालिका के अलग-अलग वर्गों में बालक वर्ग में पहला स्थान गोरखपुर जनपद को ,दूसरा स्थान महाराजगंज को और तीसरा स्थान कुशीनगर को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार बालिका वर्ग में पहला स्थान महाराजगंज जनपद को, दूसरा स्थान गोरखपुर को और तीसरा स्थान देवरिया जनपद को प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में गोरखपुर जनपद के रोहित कुमार को पहला स्थान प्राप्त हुआ उन्होंने पंद्रह सौ मीटर, तीन हजार मीटर और क्रॉस कंट्री दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार सीनियर बालिका चैंपियनशिप में महाराजगंज की उमा साहनी को पहला स्थान मिला उन्होंने आठ सौ मीटर, पंद्रह सौ मीटर तथा चार सौ मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र अखिल कुमार ने बालक और बालिका की चार सौ मीटर दौड़ का फाइनल आयोजन कराया और विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करके पुरष्कृत किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में अखिल कुमार ने जीवन में खेल के महत्व और अनुशासन के विषय में के महत्व के विषय में बताया । उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन अवश्य होने चाहिए इससे पूरे क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों की रूचि और जागरूकता उत्पन्न होती है। महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया है।

कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शानदार आयोजन के लिए विद्यालय परिवार तथा पूरे मंडल के व्यायाम शिक्षकों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह भी कहा की यह आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए खेलों के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, उप प्रबंधक प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, बृजेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ,विधि सलाहकार विजय कुमार रावत, प्रेम नारायण सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कृष्ण त्रिपाठी, सुधीर कृष्ण त्रिपाठी ,अजीत कुमार श्रीवास्तव देवेंद्र प्रसाद पाण्डेय, नबी आलम अंसारी धर्मेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, दिलीप गुप्ता ,रामनारायण ,अवधेश कुमार,दीपंकर पाण्डेय, डॉ अंशुमान त्रिपाठी ,अजय कुमार, विजय कुमार ,दिग्विजय यादव, सुधीर गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, सौरभ पाठक ,सारिका पाण्डेय,सोनू बाबा,डा विनय यादव,रवि द्विवेदी, डॉक्टर रूद्र प्रताप यादव, दिवाकर सिंह, सूरज शुक्ल, शिप्रा श्रीवास्तव, अरविंद यादव सहित पूरे मंडल के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post