Skip to content- अभिषेक शुक्ला
- बांसी क्षेत्र के बेलौहा बाजार में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
खेसरहा। बांसी क्षेत्र के बेलौहा बाजार में सड़क की पटरियों पर हुए अवैध कब्जे पर मंगलवार देर शाम प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में दहशत है।
बेलौहा बाजार में सड़क की पटरियों पर हुए अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को एसडीएम तथा खेसरहा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटवाया गया। अन्य लोगों को सुबह दस बजे तक अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि व्यापारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि वह सामान दुकान के अंदर रख लें। जिन लोगों ने अस्थाई रूप से टिनशेड आदि डालकर कब्जा किया है। उन्हें सुबह दस बजे तक का समय दिया गया है। तय समय में अतिक्रमण न हटाने पर जेसीबी मशीन से कब्जा हटवाया जाएगा। इस दौरान थानाध्यक्ष खेसरहा भानूप्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, हल्का लेखपाल अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!