बांसी # सीडीओ ने गौवंश संरक्षण अभियान का किया निरीक्षण
अजीत कुमार
बांसी। गुरुवार को जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अभियान चला कर निराश्रित गौवंश को गौशाला में संरक्षित किया जा रहा है l मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड बांसी के बांसी धानी मार्ग पर ग्राम कदमहवा बांसी इटवा मार्ग पर ग्राम पंचायत उसका के ग्राम खजुरिया तथा ग्राम संग्रामपुर में निराश्रित गौवंश के संरक्षण कार्य का निरीक्षण किया l
इस अभियान के लिए सभी विकास खण्ड में पर्यवेक्षण के लिए जनपद स्तरीय अधिकारी/नोडल अधिकारी लगाया गया है l साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण द्वारा इस अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है ।
इसी क्रम में बांसी विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमहवा, खजुरिया, संग्राम पुर गांव में निराश्रित गौवंशो को पकड़वा कर नगवा, खजुरिया गौशाला पर भेजा गया। विकासखंड बांसी में अभियान चलाकर के गोवंश के संरक्षण हेतु जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप पूरा विकासखंड परिवार अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में घूम रहे छुट्टा पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में नियोजित किया गया इस अभियान में पूरा का पूरा विकास खंड परिवार खंड विकासअधिकारी बांसी आनंद कुमार गुप्त के कुशल निर्देशन में तथा सभी सचिवों के अथक परिश्रम किसान भाइयों के सहयोग प्रधानों की तत्परता से तथा समस्त सफाई कर्मी इस कार्यक्रम में मन लगाकर लगे रहे कोई भी छुट्टा पशु इधर-उधर घूमता हुआ है जो मिला उसे गौशालाओं में तुरंत नियोजित किया गया।
विकासखंड बांसी के गौशालाओं का निरीक्षण स्वयं मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर जैनेन्द्र कुमार ने किया सब को आवश्यक दिशा निर्देश दिया पूरा का पूरा विकासखंड परिवार गोवंश के संरक्षण में गौशालाओं में संरक्षित किया गया। दौरान खंड विकास अधिकारी आंनद कुमार गुप्त सहित सहायक विकास अधिकारी अजय राय सचिव बैजनाथ पांडे, देवदत्त चौधरी, रिंकू कश्यप, रविकपुर राव,परसुराम मणि त्रिपाठी तकनीकी सहायक हरिशंकर शर्मा, ग्राम प्रधान आसीर अली मौजूद रहे