इटवा प्रीमियर लीग सीजन 6 – तीसरे दिन तीसरा मुकाबला गाजीपुर बनाम आजमगढ के बीच खेला गया , आजमगढ़ ने मारी बाजी

आरिफ मक़सूद


इटवा प्रीमियर लीग सीजन 6 – तीसरे दिन तीसरा मुकाबला गाजीपुर बनाम आजमगढ के बीच खेला गया | टॉस जीत कर गाजीपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में उतरी आजमगढ ने निर्धारित 14 ओवर में 9 विकट खोकर 132 रन का स्कोर खड़ा किया। आजमगढ के तरफ से दिलीप 46 , अल्तमश 19 का योगदान रहा । गाजीपुर के तरफ माजिद राणा 3 व बाबर 2 विकेट झटके।

जिसके जवाब में उतरी गाजीपुर के बल्लेबाजों ने 12 ओवर में सभी विकट खोकर 106 रन ही बना सकी , जिसमें परवीन गेल ने 47 रन का योगदान दिया है। आजमगढ के तरफ से बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाए जिससे यह मैच आजमगढ़ की टीम ने 26 रन से जीत हासिल की ।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच 3 विकेट चटकाने वाले बुमराह रहे । इस मौके टूर्नामेंट के अध्यक्ष कमाल अहमद उपाध्यक्ष आरिफ मकसूद , सहजाद , निहाल , राजा , मौजूद रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post