विधायक के भरोसे शोहरतगढ बाजार में सातवें दिन खुली दूकानें : बाजार में रौनक
डा0 शाह आलम / इन्द्रेश तिवारी
जीएसटी अधिकारियों की छापेमारी के डर से पिछले सोमवार से शोहरतगढ बढ़नी कोटिया कंदवा पकडी में लगने वाली बाजारों में एक सप्ताह बाद आज रौनक दिखाई पड़ी है। छापेमारी के डर से दूकान दार दूकानें नहीं खोल रहे थे जिसे लेकर विधायक विनय वर्मा काफी चिंतित थे।
श्री विनय वर्मा लगातार अधिकारियों से मिन्नत कर रहे थे कि विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के लोग गरीब हैं । रोज दूकान खोल कर कमाते खाते हैं, जिसे देखते हुए छापेमारी न की जाए । विधायक की मुराद अधिकारियों ने पूरी करते हुए ऱाहत दे दिया है। विधायक ने रविवार की शामा शोहरतगढ बाजार पहुंच कर ब्यापारियों को भरोसा दिलाया ।
विधायक के भरोसे पर आज सोमवार को समस्त दूकान दारों ने अपनी दूकानें खोली । जिससे बाजार में रौनक आ गई है। ब्यापारियों सहित शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र वासियों ने विनय वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।