परसा – ग्रामीणों ने की रेलवे अंडर पास चालू करने की मांग

निजाम अंसारी

तुलसियापुर। सिसवां से लोहटी होते हुवे नेपाल के गांव को जोड़ने वाली सड़क के बीच में रेल लाइन बिछाई गई है जिस पर एक ब्रिज का निर्माण भी सिसवा में बना हवा है जो एक सम्पत फाटक जिससे होकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का आना जाना ह्यू करता था पर रेल विभाग द्वारा इसको बंद करा दिया है उसके बाद भी सूखे के मौसम में अधिकतर लोगों का आना जाना अभी भी हो रहा है बरसात के दिनों में ब्रिज के नीचे जो एक अंडर पास की तरह है पानी से भर जाता है जिससे सिसवा से लोहती नेपाल सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण लगभग चार किलोमीटर की दूरी घूम कर पूरा करते हैं। विधायक विनय वर्मा के क्षेत्रीय दौरे के बाद रविवार को बढ़नी ब्लॉक के सिसवा चौराहे पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने विधायक से सिसवा चौराहे से बोहली, चंदई होते हुए लोहटी तक जाने वाले पीएमजीएसवाई मार्ग पर बंद समपार फाटक को खोलने की मांग की ।

विधायक को बताया कि यह मार्ग दर्जनों गांवों के मुख्य संपर्क मार्ग के अलावा नेपाल के ग्रामीण क्षेत्रों को भी जोड़ता है। मार्ग पर सिसवा के पास पूर्वोत्तर रेलवे के समपार फाटक को बंद कर देने से लोगों को तीन किलोमीटर की अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है।

विधायक ने मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वह क्षेत्रीय लोगों के साथ रेलमंत्री व पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम से मिलेंगे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post