तीन दिन से गायब व्यक्ति की लाश बूढ़ी राप्ती नदी में उतराती मिली
इसरार अहमद मिश्रौलिया
मिश्रौलिय थाना अंतर्गत ग्राम ओदना ताल निवासी रामसागर उम्र 22 वर्ष शुक्रवार की रात घर से कहीं चला गया जब वह रात को वापस नहीं आया तो घर वालों को परेशानी महसूस हुई।
उन्होंने अगल बगल के गांव उसके दोस्तो और अपने रिश्तेदारों के यहां छान बीन सुरु कर दी। फिर भी युवक का पता नहीं चल पाया ।
आज सोमवार शाम बूढ़ी राप्ती नदी के बंधे से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उतारती लाश देखी और गांव के लोगों को जानकारी हुई मौके पर पहुंचे मिश्रौलिया पुलिस ने लाश की शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा कर पी एम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी मोतीलाल यादव ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही निर्णय लिया जाएगा।