मेरे परिवार ने किया है पार्टी के लिए कार्य- बांसी नापा के विकास को दूंगी नई गति पूनम जायसवाल

दुर्गेश मूर्तिकार


बांसी। आदर्श नगर पालिका का सीट भाजपा के लिए स्वप्न साबित होता जा रहा है। विधायक में नान स्टाप रनिंग और लोकसभा में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद भी नगर निकाय चुनाव के फिसलने को लेकर रणनीति कारों की भूमिका को प्रमुख माना जाता है।

होने वाले नगर निकाय चुनाव में टिकट मांगने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है।इस बारे में संगठन के बैनर के तले चुनाव लडने का विचार बना चुकी पूनम जायसवाल द्वारा अपने आवास पर एक वार्ता के दौरान अपने परिवार के द्वारा भाजपा के प्रति समर्पण को लेकर कहा कि 1948 मे आरएसएस पर प्रतिबंध के बाद राजनैतिक तौर गठित जनसंघ पार्टी के समय से ही मेरा परिवार संगठन से जुड़ा रहा।


मेरे दादा ससुर स्वर्गीय रघुनाथ जयसवाल प्रदेश भाजपा के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से चलते रहे। मेरे घर पर बैठकर पार्टी के लोगों के साथ भोजन कर आगे बढ़ने पर चर्चा होती रहती थी।

समय के साथ मेरे ससुर स्वर्गीय कृष्ण जयसवाल व स्वर्गीय हरीश चंद्र श्रीवास्तव जी के साथ पार्टी विस्तार के साथ चुनाव में तन मन धन से समर्पित रहे और जो भी दिशा निर्देश मिला अपने को समर्पित रहते रहे। उन्हीं के पुत्र एवं हमारे पति विष्णु जयसवाल उर्फ सोनू अपने दादा एवं पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए सामाजिक कार्यों मे गरीबों की मदद, यज्ञ ,पूजा मंदिर निर्माण, गरीब लड़कियों की शादी मरीजों की दवा आदि कार्यों में तन मन धन से हमेशा आगे रहते हैं।

करोना काल के भयंकर महामारी में लगातार 56 दिनों के भंडारे में सक्रिय भूमिका निर्वाहन किए हैं। 304 विधानसभा चुनाव बांसी में पार्टी द्वारा दिया गया दायित्व प्रमुख का कुशल रूप से निर्वहन किया है पार्टी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलता है उसे पूर्ण करने की दिशा में तत्पर रहते हैं ।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव से अध्यक्ष पद की दावेदारी के रूप में जनता के सामने हूं पार्टी ने विश्वास किया तो बांसी नगर वासियों को एक नई तस्वीर के रूप में प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करूंगी।मेरा परिवार कर्मयोगियों की तरह कार्य करता है और करता रहेगा। नेतृत्व का निर्णय स्वीकार रहेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post