तस्करी और गड्ढों पर अतिकर्मन हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन का धरना

अभिषेक शुक्ला

शोहरतगढ़ – किसान यूनियन लोकशक्ति ने लंबित मांगों को लेकर दिया धरना। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष शिवसागर सिंह यादव के नेतृत्व में शोहरतगढ़ तहसील परिसर में मासिक किसान पंचायत लगाई गई जिसमें यूरिया खाद की तस्करी को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया|

और जमुनी में गाटा संख्या 255क पर हुए अवैध कब्जों को खाली कराने के लिए जिला अध्यक्ष ने तहसील प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक ग्राम जमुनी के अवैध कब्जों को नहीं नहीं हटाया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल/आमरण अनशन दिनरात जारी रहेगा तथा राष्ट्रीय आवाहन पर शोहरतगढ़ तहसील में राष्ट्रीय महापंचायत लगाकर तहसील मे तालाबंदी कर ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।

Open chat
Join Kapil Vastu Post