विधायक विनय वर्मा ने पहली बार अपनी निधि से 21.31लाख की लागत से सरस्वती शिशु मंदिर शोहरतगढ में कक्षों के निर्माण कार्य का कियाशिलान्यास
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधायक निधि का पहली बार प्रयोग किया उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ को सपनों का शोहरतगढ़ बनाने की दिशा में अपनी पहली विधायक निधि अंतर्गत पहला कार्य विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने हेतु उपयोग किया है।
विकास खण्ड शोहरतगढ़ अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में अपने विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2022-2023 के अधीन 21.31 लाख से कक्ष निर्माण कार्य का श्री प्रकाश शुक्ला जी (विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)के साथ भूमि पूजन कर किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री विपुल कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रही। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहना उनकी ज़िम्मेदारी है और यह सिलसिला आगे भी कायम रहेगा । मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक आवश्यक विकास कार्यों को पहुँचाना है
इस दौरान रवि अग्रवाल , विपुल सिंह , धर्मेन्द्र ,अखिलेश जितेन्द्र ,भोला ,अंचल कुमार , राजेश आर्य ,वीरेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |