बांसी – जनता की खुशी के लिए समर्पित – मो इदरीश पटवारी
अजीत कुमार
बांसी । नगर पालिका द्वारा राप्ती नदी पुल के पास निर्मित बहुप्रतिक्षित नेता जी सुभाषचंद्र बोस पार्क व राप्ती नदी तट पर बने रानी मोहभक्त लक्ष्मी पार्क का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने मंगलवार की शाम मे किया है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ने कहा कि नगर मे बच्चो के मनोरंजन का साधन नही था ।
दोनो पार्क के लोकार्पण हो जाने से बच्चो मे काफी उत्साह है । उन्होनें कहा कि नगर के विकास के लिए कई कार्य किया है।पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि नगर के लिए यह एक सौगात है ।सभासद मो इरफान सिद्दिकी ने कहा कि नगर मे बच्चो के पार्क की जो कमी थी वह आज पूरी हो गयी।
कार्यक्रम का संचालन कवि डा ज्ञानेन्द्र दिवेदी दीपक ने किया। इस अवसर पर सभासद कपिल देव,फूल चंद्र,सैयद मोहम्मद कुतुब,सालिक राम,लक्ष्मण निषाद,अकरम पप्पू,विश्राम,साकिर अली,निलेश निषाद,मकबूल,रविन्द्र वर्मा,परमात्मा,अरुण गुप्ता,रविशंकर गुप्ता, जमीलअहमद, रामकुमार,अम्रेन्द्र,इशरत जमील,शादाब,आदि उपस्थित थे।