सिद्धार्थ नगर – हाईटेंशन बिजली के तार ने ली मिस्त्री की जान
अजीत कुमार
बांसी। तहसील क्षेत्र के गांव ढ़ड्ढीजोत में मकान निर्माण करते समय ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने से काम रहे मिस्त्री की सुबह करीब 10:00 बजे मौत हो गई।सड़क किनारे बन रहे मकान के पैठ और बिजली के तार का दूरी था करीब पांच फीट था।
इस दौरान लोहे के क्षण को उठाते समय हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। मृतक गोल्हौरा थानाक्षेत्र के गांव रमवापुर का निवासी है। इस बारे में थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि लाश को पंचनामा करने के लिए भेज दिया गया।ये हादसा था,घर वालों के तरफ़ से कोई शिकायत नहीं किया गया है।