खेसरहा – पुलिस ने तमंचे के साथ 02 को गिरफ्तार किया
दुर्गेश कुमार
बांसी। सिद्धार्थनगर 12 दिसम्बर को थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व मे खेसरहा पुलिस के उ0नि0 शिवकुमार यादव ,हे0का0 इन्द्रेश यादव,का0 आशुतोष सिंह का0 मनोज यादव व का0 यादव बृजेश रामचन्द्र द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है।
सोमवार को दोपहर बाद ढुढ़नी तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 02 लोगों को रोककर पूंछताछ किया। पूंछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम नसीम अहमद पुत्र मुन्नू निवासी अक्का भीकनपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादावाद व सहमूद पुत्र महवूव निवासी सदाफल थाना सयोहारा जनपद बिजनौर बतलाया।
दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान उनके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 02 बैग व बैग में रखा इस्तेमाली कपडे व 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल बरामद किया गया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 206/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया ।इस बारे में थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि दो बदमाशों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।