खुनियांव – अनन्त कुमार गौरव ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास कर बढ़ाया गांव एवं जिले का गौरव
इसरार अहमद
मिश्रौलिया – खुनियांव विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत सेमरा निवासी अनंत कुमार गौरव पुत्र उदयभान ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास कर गांव, ब्लॉक क्षेत्र एवं जिले का गौरव बढ़ाने का काम किया है |
नीट के माध्यम से एम बी. बी एस सैफई मेडिकल में प्रवेश मिल गया। इस उपलब्धि का श्रेय माता- पिता एवं चाचा चाची एवं गुरुजनों सहित मित्रों का आभार प्रकट किया है |
क्षेत्र के राधे रमण त्रिपाठी, राज किशोर शर्मा, मुस्तफा हुसैन खां, अताउल्लाह ख़ां, अभय पांडेय, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, मेहदी हसन, राम अछैबर, लाल बहादुर, राकेश प्रताप, बुद्धिराम वरुण, बाल कृष्ण मिश्र, राकेश रोशन,परवेज़ अहमद, अक़बर अली, अब्दुर्रहमान, उदयभान सैनी, पुजारी यादव आदि गुरुजनों ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।