ग्रामीणों की शिकायत पर खाद बंटवाने पहुंचे विधायक विनय वर्मा ,दो क्रमचारियों पर कार्यवाही का दिया आदेश

शोहरतगढ़ विधानसभा भारत नेपाल सीमा से सटा हुवा है तस्करी के कारण यूरिया व फसलों के बीज की समस्या हमेशा बनी रहती है जिसका वर्षों से ही ठोस नतीजा या व्यापक रणनीति जिला प्रशासन या सत्ता के सिपहसलार अभी तक नहीं बना पाए हैं जिससे पूरे जनपद में यूरिया को लेकर संकट बना हुवा है विधायक विनय वर्मा की यह शानदार पहल है खुद खड़े होकर किसानों को यूरिया दिलवाई |

इन्द्रेश तिवारी

अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शोहरतगढ़ के साधन सहकारी समिति महादेवा नानकार में ज़िला कृषि अधिकारी श्री सी पी सिंह जी से पूर्व में हुई बातचीत के आधार पर हम अपनी उपस्थिति में किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण कराने पहुँचे।

इस दौरान एआर सहकारिता वकील वर्मा जी भी मौजूद थें। वहाँ की मौजूदा स्थिति को देखकर मैं दंग रह गया ना तो टाईम पर कोई अधिकारी पहुँचे थें और ना ही भीड़ को नियंत्रित करने की कोई पूर्व योजना बनी थी, ना कोई बैनर लगा था, ना ही मापदंडों की कोई सूचि, ना काटा न वजन कुछ नहीं।

इस विभाग के निचले अधिकारियों/ कर्मचारियों ज्वाला सिंह जी और देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी जी द्वारा पर्ची वितरण के दौरान पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही थी। यहाँ तक की ज्वाला सिंह (सचिव) ने अपने बेटे तक से भी पर्ची बंटवा रहे थें और मनमर्ज़ी से अपने जानने वाले को 10 तो किसी को 5 तो किसी को 1 पर्ची दिया जा रहा था।

दूसरी ओर देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी जी एवं ज्वाला सिंह जी की ड्यूटी ज़िलाधिकारी द्वारा लिखित रुप से लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान इनके व्यवहार तथा रवैया बिल्कुल ग़ैरज़िम्मेदारी वाला था। वो आम जनता से बदतमीज़ी से पेश आ रहे थें।

रही बात व्यवस्थाओं की तो ना तो साफ-सफ़ाई और ना ही वहाँ ठहरने की कोई व्यवस्था जिसके लिए ज़िला कृषि अधिकारी ने भी अपने निचले अधिकारियों को फटकार लगाया और सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं में अनियमितता को सकारा भी।

बाद में हमने वहाँ आक्रोशित जनता को समझा-बुझाकर हमने शांत कराया। हमने उक्त व्यवस्थाओं को देखते हुए खाद के वितरण को पंचायत वाईज करने का निर्देश दिया। साथ ही से दो कर्मचारियों देवेन्द्र प्रताप अग्रहरी और ज्वाला सिंह के खिलाफ उचित जाँच हेतु निर्देशित किया।

साथ ही दोनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय तौर पर भी कठोर कार्यवाही की जाये जिससे जनता में एक सकारात्मक संदेश जाये एवं हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के जिरों टॉलरेंस भ्रष्टाचार नीति को मज़बूती मिले।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post