I P L सीजन 6 – चैंपियन मऊ ने जमाया कब्जा जीता एक लाख का इनाम

इटवा के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे इटवा प्रीमियम लीग सीजन-6 की चैम्पियन मऊ की टीम बन गई है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में मऊ ने नूरी बेवा की टीम को तीन विकेटों से पराजित किया। ट्राफी के लिए एक लाख का पुरस्कार जीता, वहीं बेवा की टीम को उप विजेता की ट्राफी के साथ 51 हजार का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।

क्रिकेट भारतीयों का पहला पसंदीदा खेल है जनपद सिद्धार्थ नगर में क्रिकेट के बहुत दीवाने हैं जो क्रिकेट के खेल के आयोजन होने पर अपनी उपस्थिति दर्ज जरूर करवाते हैं जनपद के इटवा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का इटवा की जनता को बेताबी से इंतजार रहता है ।
भारी भरकम खर्च वाला यह आयोजन हजारों खेल प्रेमियों को अपने से जोड़े हुवे है यही नहीं इस बार इस मैच के खर्च को भी लगभग दस गुना तक बढ़ाया गया है खिलाड़ियों को अच्छी व्यवथाएं भी दी हैं।

निजाम अंसारी
शुक्रवार को I P L सीजन 6 का फाइनल मैच हुवा जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उमड़ पड़े।

पहली पाली में खेले गए सिद्धार्थनगर और मऊ के बीच सेमीफाइनल मैच भी खेला गया, इसमें सिद्धार्थनगर को हराकर मऊ की टीम फाइनल में पहुंची थी। अंतिम दिन आज पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

टूर्नमिंट में फाइनल मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए नूरी कलेक्शन बेवा की टीम का आज प्रदर्शन ठीक नहीं रहा पूरी टीम 104 रनों पर सिमट गई।
टास जीत कर मऊ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करते हुए बेवा ने 3 ओवर में 104 रन बना सकी। सद्दाम ने 27, राहुल 9 और अफश्रान ने 7 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मऊ की टीम भी संघर्ष करती नजर आई। विजय गेल ने शानदार 59 रनों की पारी खेली, जिसके बाद जाकर टीम ने सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। विजय गेल फाइनल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ मैन आफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हाजी मुहम्मद मुकीम और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जमीरूद्दीन, रऊफ चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।


इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष कमाल अहमद व उपाध्यक्ष आरिफ मकसूद ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पल्लव पांडे शिव शंकर जयसवाल, ,फारूक चौधरी, टाउन जेई अवनीश मिश्रा ग्रामीण जेई राजू , सलीम राइनी, फिरोज अहमद, निहाल चौधरी, सहजाद, समसु सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post