युवा क्रिकेट क्लब का हुआ शुभारंभ
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के मिठव्वा चौराहे पर युवा क्रिकेट क्लब का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में खुनियाव ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष विजय कुमार पांडे जी द्वारा फीता काटकर युवा क्रिकेट क्लब का शुभारंभ किया गया|
संचालक ग्राम प्रधान (मिठव्वा)पूरन चौहान, अध्यक्ष मनोज अग्रहरि उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी कोषाध्यक्ष फूलचंद,वीरेंद्र प्रबंधक हरिओम बैतुल्लाह, जी रहें युवा क्रिकेट के अध्यक्ष मनोज अग्रहरि जी द्वारा बताया गया के एम्पायंर का निर्णय सर्वमान्य होगा प्रत्येक मैच 10 ओवर का खेला जाएगा एम्पायर द्वारा दिए गए निर्णय को स्वीकार करना होगा हैट्रिक विकेट पर ₹दो सौ रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा मैन आफ द मैच मैन आफ द सीरीज आकर्षक इनाम विजेता टीम को 11000 रूपए उपविजेता को 5500 रूपए दिया जाएगा एक टीम में खेला हुआ खिलाड़ी दूसरे टीम में नहीं खेल सकता है|