सुशासन सप्ताह का हुआ आगाज, प्रशासन ने दी गांव-गांव दस्तक
सुशासन सप्ताह का हुआ चेतिया ग्राम चौपाल, पहुंचे तहसीलदार-बीडीओ सुनी दो समस्याएं दिया ए,डी,ओ को निस्तारण के निर्देश
अजीत कुमार
बांसी।सुशासन सप्ताह–प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का डीएम संजीव कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में भव्य आगाज हुआ। तहसीलदार बांसी संजीव कुमार दिक्षीत ने ग्राम पंचायत सचिवालय से सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया। सिद्धार्थनगर जिले के बांसी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चेतिया में सुशासन सप्ताह ग्राम सचिवालय में चौपाल लगी।
सचिवालय में आयोजित ग्राम चौपाल में तहसीलदार संजीव दीक्षीत व खंड विकास अधिकारी आंनद कुमार गुप्त एवं सहायक विकास अधिकारी अजय राय के संग पहुंचे, जहां उन्होंने न केवल ग्रामीणों की समस्याए सुनी बल्कि उसके त्वरित निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लिए जागरूक करते हुए उन्हें योजनाओं हेतु सूचीबद्ध किया गया।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इसी के तहत आज चौपाल आयोजित करते हुए योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा तथा सुशासन सप्ताह की आवश्यकता व प्रासंगिकता बताया। ग्राम सचिवालय परिसर में बने हुए का अवलोकन किया, निर्देश दिए कि ग्राम वासियों के लिए से और उपयोगी बनाते हुए सक्रिय रखा जाए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया मोती लाल यादव, समाज कल्याण रामनाथ ग्राम विकास अधिकारी परशुराम मणि त्रिपाठी हल्का लेखपाल महेंद्र श्रीवास्तव ग्राम प्रधान गीता राजन श्रीवास्तव संजय चौरसिया सुरेंद्र कुमार रोजगार सेवक आशीष कुमार पांडे ब्लॉक मिशन मैनेजर शेषनाथ यादव मौजूद रहे।