अतिक्रमण हटाने के आदेश पर बांसी नगर पालिका परिषद के दुकानदारों में हडकम्प , डीएम से मदद की गुहार

डा0 शाह आलम

प्रदेश स्तर पर चल रहे सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश पर सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी तहसील में कोहराम मच गया है ।
बासी तहसील के मोहल्ला गौतम बुद्ध नगर वार्ड नंबर 19 के लोगों ने जिला अधिकारी संजीव रंजन को तहरीर देकर यह बताया कि गौतम बुध नगर बांसी का अस्तित्व है और गौतम बुध नगर में 130 मकानों को उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार तहसील बांसी द्वारा जुर्माने के साथ आदेश पारित किया गया है |

वहीं जिला अधिकारी संजीव रंजन ने गौतम बुध नगर वासियों के द्वारा दी गई तहरीर के क्रम में उप जिला अधिकारी प्रमोद कुमार बांसी तहसील को आदेशित करते हुए कहा कि सभी अभिलेखों का अध्ययन कर लें एवं विस्तृत आख्या दें और उन्होंने कब्जा हटाने के पूर्व में विचार विमर्श करने को भी कहा।


गोतम बुद्ध नगर निवासियों का कहना है कि गौतम बुध नगर पिछले ढाई 300 सालों के पूर्व से स्थापित है और लोगों के पास सही दस्तावेज भी उपलब्ध हैं । तहसील के प्रशासनिक अधिकारी अभिलेखों की जांच कर सही कार्यवाही करें और जनता को भ्रमित करने का कार्य न करें।

गौतम बुध नगरपालिका बांसी का सबसे घना वार्ड है और तमाम रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की दुकानदारी और दुकानें भी यही है उन्होंने बताया कि माली लोहार बनिया जैसे लोगों की बस्ती आबाद है और सुबह में रोजमर्रा पर मजदूरी करने वाले मजदूरों की भी बाजार पिछले कई दशक से यही लगती है।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर गत दिवस सपाइयों ने तहसील मुख्यालय बांसी पर धरना प्रदर्शन करते हुए राजपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था । बांसी नगर पालिका परिषद वासियों की पूरी उम्मीद जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर एवं महामहिम राज्यपाल महोदय से लगी हुई है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post