यादव ट्रेडिंग कंपनी द्वारा निर्धारित रेट पर किसानों में युरिया का वितरण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। युरिया की दिक्कत झेल रहे किसानों को गुरुवार को यादव ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोपराइटर ओम प्रकाश यादव ने निर्धारित मूल्य पर युरिया उपलब्ध कराकर किसानों को राहत देने का कार्य किया है। निर्धारित मूल्य पर युरिया पाकर किसानो के चेहरे खुशी से खिल उठे। यादव ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोपराइटर ओम प्रकाश यादव ने बताया कि हमारा किसानों को जितनी भी हो सकती सुविधा देने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को आज 400 बोरी युरिया निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराया गया है। किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। युरिया की किल्लत के बावजूद भी जितना मुझे बिक्री के लिए खाद मिलता है उसको निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को उपलब्ध कराते हैं। किसानों को खाद उपलब्ध कराने में बाला जी फर्टिलाजर के सोनू, सुमित यादव, वेद प्रकाश यादव, हिमांशु, शिकन्दर, कमलेश आदि की सहभागिता रही।