झोपड़ी में लगी आग से सामान राख सूचना मिलने पर पहुंचे विधायक
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के मदरहना उर्फ रामनगर के टोला मटियरिया में मंगलवार रात को झोपड़ी में आग लग गई। आग से घर में रखी नकदी सहित लाखों का सामान राख हो गया।
गांव के मुख्य मार्ग पर पुष्पा देवी फूस एक घर में अपने चार छोटे बच्चों के साथ रहती हैं। रोज की तरह वह अपने बच्चों के साथ उस घर में मंगलवार रात में खाना खाकर सोई थीं। देर रात घर में धुएं का गुबार उठा तो पुष्पा देवी जाग गईं और अपने बच्चों को बाहर निकालीं। इस दौरान धुंआ आग की लपटों में तब्दील हो गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर पूरे घर को चपेट में ले लिया। पुष्पा देवी व चारों बच्चे शोर मचान लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।
बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन पूरा घर, सामान और नकदी जल गई। तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आज पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और परिवार को भरोसा दिलाया जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी।