चहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
kapilvastupost reporter
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। प्राथमिक विद्यालय बर्डपुर प्रथम में चहक कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम एवं भभ्यता के साथ खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर अरुण कुमार एवं ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक आशीष कुमार सिंह एवं एआरपी संगसील के मौजूदगी में मनाया गया। विद्यालय में प्रतिभाग करने वालों बच्चों को टॉफी, चॉकलेट, कापी, पेंसिल आदि खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक गुणवत्ता समन्वयक के द्वारा वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी बच्चों के अभिभावक एवं ग्रामीणों के द्वारा उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।