नहर में गिरी बस 50 घायल राहत कार्य जारी, वेस्टीज कंपनी के प्रशिक्षण शिविर में जा रहे थे सवार
निजाम अंसारी
आज सुब्ह एक प्राइवेट यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी है । जिससे बस में सवार सभी घायल हो गए हैं । बस में सवार सभी लोगों को नागरिकों की मदद से बांसी पुलिस नहर से निकालने में कामयाब हो गई है । जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस बांसी से पचास लोगों को लेकर गोरखपुर जा रही थी । इस बीच बांसी खलीलाबाद मार्ग पर एक नहर पर पहुँचते ही अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी । सूचना पर घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम कोतवाल बांसी वेद प्रकाश श्रीवास्तव एसओ भानु प्रताप मय फोर्स के पहुँच गए । अधिकारियों ने पुलिस जजवानों व नागरिकों की मदद से नहर में गिरी बस से यात्रियों को निकालने में सफलता हासिल कर लिया है । यात्रियों का कहना है कि सभी लोग गोरखपुर एक कम्पनी के सेमिनार में शामिल होने के लिए बांसी से जा रहे थे । तभी यह हादसा हो गया है ।