नल खराब होने से पीने की पानी की हो रही बच्चों को दिक्कत
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जिले के विकास क्षेत्र बर्डपुर के प्राथमिक विद्यालय बरदहवा में पिछले कई दिनों से इंडिया मार्का हैंड पम्प खराब हो जाने से विद्यार्थियों को जंहा पानी पीने की दिक्कत हो रही है, वही रसोइयों को भी मिड डे मील का भोजन पकाने के गाँव मे दूर दूर से बाल्टी में भरकर पानी लेने जाना पड़ता है।
रसोइयों ने बताया कि नल खराब होने की वजह से गांव में जाकर दूर से दूसरे नल से पानी ढो कर लाना पड़ता है। स्कूल के बच्चों ने बताया कि नल खराब है, कोई ध्यान नही दे रहा है। जिससे हम लोगों को पानी पीने की दिक्कत हो रही है। गांव में जाकर दूसरों के घर पानी पीना पड़ता है।
बताते चलें कि स्कूल जहां गांव के बच्चे शिक्षा के लिए जाते हैं, जब वहां के नल की स्थिति खराब है नहीं बन रही है, तो अन्य नल को ग्राम पंचायत किस तरह से संज्ञान लेता होगा यह यक्ष प्रश्न है।