उसका बाज़ार – क्रिकेट T 10 टूर्नामेंट लीग मैच का भव्य अयोजन

DEVENDRA SRIVASTAV

उसका बाज़ार। कस्बा में ब्रिटिश हुकूमत में स्थापित मिडिल स्कूल के मैदान में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर आयोजकों द्वारा भव्य तैयारी करायी जा रही हैं। यह जानकारी टूर्नामेंट के अध्यक्ष फूलचंद साहनी ने दी है।टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत ही उत्साह है।

क्रिकेट उद्घाटन मैच चार जनवरी बुधवार को प्रातः दस बजे से खेला जाएगा । टूर्नामेंट होने से पहले प्रैक्टिस मैच का का आयोजन किया गया जिसमें लायन किंग लायंस किंग बनाम वर्सेस सुपर किंग के बीच खेला गया जो कि लायंस टीम ने दो विकेट से शानदार जीत दर्ज किया।

क्रिकेट मैच देखने पहुंचे दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिए निर्णय सर्वमान्य होगा प्रत्येक मैच प्रत्येक मैच दस ओवर का खेला जाएगा, प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा, हैट्रिक विकेट या हैट्रिक छक्के पर आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा, फाइनल मैच में आकर्षक शील्ड कप आदि पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।मैच का कमेंट्री शिव कुमार जयसवाल, स्कोरक प्रेम पुजारी गुप्ता द्वारा किया जाना हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post