siddhartha nagar -SDM ने अबैध खनन में दो जेसीबी और और पांच डंफर पर की कार्यवाही
devendr srivasta
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।मुकामी थाना क्षेत्र के खुटवा गांव में अवैध मिट्टी खनन पर उपजिलाधिकारी ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दो जेसीबी और पांच डंफर पर कार्यवाही की है। कार्यवाही से खनन माफियाओं मेंदहशत का माहौल बना हुआ है।
सदर उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व टीम लेकर मौके पर पहुंचकर जहा 2 जेसीबी और 5 डम्भर अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे जिसे तत्काल रोककर खनन का आवश्यक कागजात मांगा गया। लेकिन कागजात उपलब्ध नहीं करा सके। इसके बाद जेसीबी और डंफर को प्रसाशन कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।